इटली में फोटो खिंचवाने के लिए एक शख्स प्रदर्शन के लिए संग्रहालय में रखी गई स्वारोवस्की के हज़ारों क्रिस्टल से जड़ी कुर्सी पर बैठ गया जिससे उसके टुकड़े हो गए। संग्रहालय ने घटना का वीडियो शेयर कर नाराज़गी जताई और इसे गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत बताया। यह कुर्सी इतालवी कलाकार निकोला बोला ने बनाई थी और इसका नाम 'वान गॉग' है।