सिंगर-सॉन्गराइटर टेलर स्विफ्ट ने बॉयफ्रेंड व फुटबॉल प्लेयर ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केल्सी ने स्विफ्ट को जो डायमंड रिंग दी है, उसकी कीमत $500,000 (₹4.38 करोड़) से अधिक है। बकौल रिपोर्ट्स, स्विफ्ट की 18 कैरेट गोल्ड वाली अंगूठी में एक एंटिक कुशन-कट वाला करीब 8 कैरेट का डायमंड है।