चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया इतिहास की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने की कगार पर है। एनवीडिया के शेयर गुरुवार को उच्चतम स्तर $160.98 पर पहुंच गए जिससे इसका बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर करीब $4 ट्रिलियन ($3.92 ट्रिलियन) हो गया। गौरतलब है कि एनवीडिया फिलहाल दुनिया की सबसे मूल्यवान, माइक्रोसॉफ्ट दूसरी सबसे मूल्यवान और एप्पल तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।