कामचटका (रूस) में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसे अमेरिकी वैज्ञानिक दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप बता रहे हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली भूकंप 1960 में बायोबियो (चिली) में आया था जिसकी तीव्रता 9.5 थी, फिर 1964 में अलास्का में 9.2, 2004 में सुमात्रा (इंडोनेशिया) में 9.1 और 2011 में जापान में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया।