महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में अगले 5 सालों में बिजली के रेट 26% तक घटाए जाएंगे। इसकी शुरुआत पहले साल में 10% कटौती के साथ होगी। बकौल मुख्यमंत्री, यह फैसला महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की मंज़ूरी के बाद लिया गया है। कटौती घरेलू, इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल तीनों तरह के ग्राहकों के लिए लागू होगी।