पश्चिम बंगाल के बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माताओं के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बकौल टीएमसी, फिल्म में बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के नामों को बदला गया है। फिल्म में खुदीराम बोस को 'खुदीराम सिंह' और बरिंद्र कुमार घोष को 'बीरेंद्र कुमार' (अमृतसर निवासी) बताया गया है।