Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इनकम टैक्स विभाग ने इंडिगो समेत कई एयरलाइन कंपनियों को भेजा ₹1,500 करोड़ का नोटिस
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 22 April, 2025
इनकम टैक्स विभाग ने इंडिगो समेत कई एयरलाइन कंपनियों और उनसे जुड़े 15 इंटरनैशनल विमान लेसर्स (लीज़ पर विमान देने वाली कंपनियों) को ₹1,500 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है। विभाग ने इन पर आयरलैंड में बनी कागज़ी कंपनियों (शेल कंपनियों) के ज़रिए टैक्स बचाने का आरोप लगाया है। यह मामले 2021-22 और 2022-23 के वित्तीय वर्षों से जुड़े हैं।