आईसीआईसीआई बैंक ने महानगरों में 1 अगस्त या उसके बाद खुलने वाले बचत खातों के लिए न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (एमएबी) की सीमा ₹50,000 तय की है। हालांकि, 1 अगस्त से पहले खुले खातों और सैलरी खातों पर यह लिमिट लागू नहीं होगी। न्यूनतम एमएबी बनाकर नहीं रखने वाले ग्राहकों से शॉर्टफॉल का 6% या अधिकतम ₹500 जुर्माना वसूला जाएगा।