यूपीआई के ज़रिए भी कई तरीकों से धोखाधड़ी होती है जिनमें क्यूआर कोड़ भेजकर, किसी प्लैटफॉर्म पर कुछ बेचते समय रिक्वेस्ट मनी का झांसा देकर, मेसेज/वॉट्सऐप/ईमेल पर लिंक भेजकर और ऐप में समस्या होने पर ठीक करने के बहाने शामिल हैं। बकौल एक्सपर्ट, अपना यूपीआई पिन/ओटीपी किसी को न बताएं, क्यूआर कोड सोच-समझकर स्कैन करें और लेनदेन की डिटेल्स जानें।