Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इन राज्यों में 3 दिनों तक सताएगी गर्मी, हीटवेव की चेतावनी जारी
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday, 21 May, 2025
आईएमडी ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 21-23 मई के दौरान हीटवेव की चेतावनी जारी की है। 21-23 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव चलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, 24-25 मई को पश्चिमी राजस्थान और 21-22 मई को दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति रहेगी।
read more at IMD