मनीकंट्रोल के मुताबिक, इस हफ्ते शेयर बाज़ार का रुख तय करने वाले 10 फैक्टर्स में मार्च तिमाही के नतीजे और ऑटो सेल्स, टैरिफ से जुड़ीं चिंताएं, विदेशी संस्थागत निवेशकों का मूड, अमेरिका की जीडीपी रिपोर्ट और भारत की चौथी तिमाही की जीडीपी रिपोर्ट शामिल हैं। वहीं, इसके अलावा आईपीओ बाज़ार में हलचल, कॉरपोरेट ऐक्शन और अन्य भी शामिल हैं।