पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने 36-वर्षीय मॉडल व अभिनेता मिर्ज़ा बिलाल के साथ अमेरिका के सिएटल में तीसरी शादी कर ली है। 49-वर्षीय रेहम ने ट्विटर पर बिलाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, "आखिरकार एक ऐसा शख्स मिला जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।"