फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उनसे 24 साल बड़ी हैं। वह स्कूल में इमैनुएल की ड्रामा टीचर थीं। ब्रिगिट उस समय एक बैंकर की पत्नी व 3 बच्चों की मां थीं और उनकी सबसे बड़ी बेटी इमैनुएल की क्लास में थी। ब्रिगिट ने रविवार को इमैनुएल के मुंह पर हाथ मारा था जिसका वीडियो वायरल हुआ है।