इराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयरों ने 1 वर्ष में करीब 3,000% का रिटर्न दिया है। कंपनी के 1 शेयर की कीमत 22 नवंबर 2023 को ₹69.59 थी और अंतिम कारोबारी दिन यह ₹2151.65 के उच्चतम स्तर तक पहुंचे। इस हिसाब से कंपनी में 1 वर्ष पहले निवेश किए गए ₹1 लाख की कीमत अब ₹30 लाख से अधिक हो गई।