इसरो ने बताया है कि 1,696 किलोग्राम वज़नी अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट मिशन रविवार सुबह 5:59 बजे लॉन्च किए जाने के कुछ ही मिनट बाद विफल हो गया। बकौल इसरो, तीसरे चरण में समस्या के कारण यह मिशन पूरा नहीं हो सका। इसे बादलों के पार और अंधेरे में भी हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीर लेने के लिए डिज़ाइन किया गया था।