पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्विटर पर फ्लाइट के फटे हुए सीट पॉकेट की तस्वीर शेयर की है और लिखा, "इस एयरलाइन में पहली बार ऐसा देखा।" हालांकि, विजय ने एयरलाइन का नाम नहीं बताया लेकिन कई यूज़र्स ने इसे 'इंडिगो' की सीट बताया। वहीं, एक ट्विटर यूज़र ने फ्लाइट में टूटी हुई सीट की तस्वीर शेयर की।