रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी समयत सर्विसेज़ एलएलपी ब्लॉक डील के ज़रिए कंपनी में 10% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। डील का साइज़ ₹5,057 करोड़ आंका गया है जिसमें न्यूनतम मूल्य ₹110 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹115.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।