Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस कंपनी को मिला ₹1125 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट; लगा 20% का अपर सर्किट
short by Aakanksha / on Monday, 1 September, 2025
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर में सोमवार को 20% का अपर सर्किट लगा और यह ₹157.76 पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा देशभर में विभिन्न परियोजना स्थलों पर फैक्ट्री-तैयार संरचनाओं के निर्माण और आपूर्ति के लिए ₹1,125.94 करोड़ का ऑर्डर दिए जाने के बाद आई है।