Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस कंपनी को JSW एनर्जी से मिला ₹2500 करोड़ का ऑर्डर, शेयर के चढ़े भाव
short by Aakanksha / on Monday, 9 June, 2025
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एलऐंडटी को ₹1,000-₹2,500 करोड़ का ठेका दिया है जिसके बाद लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में सोमवार को 1.5% की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹3,708.90 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं और पिछले महीने के निचले स्तर ₹3,551 से अब तक करीब 5% ऊपर पहुंच चुके हैं।