Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस कंपनी ने बनाई उड़ने वाली कार, लॉन्च से पहले ही मिले हज़ारों ऑर्डर
short by खुशी / on Saturday, 30 August, 2025
दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बना रही अमेरिकी कंपनी अलेफ एयरोनॉटिक्स को लॉन्च से पहले ही 3,300+ प्री-ऑर्डर्स मिल चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पहले इसका 'मॉडल ज़ीरो अल्ट्रालाइट' बाज़ार में उतारेगी जिसकी टेस्टिंग के लिए 2 एयरपोर्ट के साथ समझौता किया गया है। यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी जिसकी कीमत करीब ₹2.5 करोड़ रखी गई है।