Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस कंपनी ने 5 साल में दिया 6514% का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट व बोनस शेयर का किया एलान
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday, 20 July, 2025
जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने पिछले 5 साल में अपने शेयरधारकों को 6514% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने बताया है कि अब उसके ₹10 के एक शेयर को तोड़कर ₹2 के 5 शेयर में बदला जाएगा। इसके साथ ही शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 2 बोनस शेयर भी दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई है।