एलीटकॉन इंटरनैशनल लिमिटेड के शेयर 26 अगस्त 2024 को बीएसई पर ₹11.02 पर थे और 12 जून 2025 को ₹550.40 पर पहुंच हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 26 अगस्त 2024 को इसके शेयरों में ₹1 लाख लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इसकी वैल्यू ₹49 लाख से ज़्यादा होती।