GE Vernova T&D इंडिया के शेयरों ने बुधवार को 5% का अपर सर्किट छुआ और ₹2,604.25 पर पहुंच गए। कंपनी ने जून तिमाही में नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 117.2% की वृद्धि दर्ज की जो ₹134 करोड़ से बढ़कर ₹291 करोड़ हो गया है। वहीं, पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने 3,013.91% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।