Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस बैंक के ऐप पर कुछ सेकेंड में खुल जाएगा सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, जानें तरीका
short by Tanya Jha / on Saturday, 5 July, 2025
पीएनबी ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत पीएनबी वन ऐप से ग्राहक सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) में अकाउंट खोल सकते हैं। जिनकी बेटी की उम्र 10-साल से कम है वे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। ऐप में लॉगइन कर मेन्यू में सर्विस पर 'गवर्नमेंट इनिशिएटिव' विकल्प चुनें फिर सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपनिंग को चुनकर निर्देशानुसार फॉर्म भरें।