1965 और 1971 की जंग में पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर से सटे राजस्थान के तनोट राय मंदिर पर 3000 बम गिराए लेकिन एक भी नहीं फटा। ये चमत्कार मानकर पाकिस्तानी ब्रिगेडियर ने बाद में मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया। आज भी मंदिर की सेवा और आरती BSF के जवान करते हैं। यह आस्था और वीरता का प्रतीक है।