आंध्र प्रदेश सरकार ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी कॉग्निज़ेंट को विशाखापत्तनम में आईटी कैंपस बनाने के लिए 99 पैसे में ज़मीन दी है। कॉग्निज़ेंट ने ₹1,582 करोड़ का निवेश कर एक आईटी कैंपस बनाने का वादा किया है जिससे 8,000 नौकरियों का सृजन होगा। इससे पहले आंध्र सरकार ने अप्रैल में टीसीएस को 21 एकड़ ज़मीन 99 पैसे में बेची थी।