टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4% की तेज़ी आई। कंपनी को लीप ग्रेन रेल लॉजिस्टिक्स से ₹103.16 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने के बाद यह तेज़ी आई है। यह ऑर्डर बीसीबीएफजी वैगन और बीवीसीएम ब्रेक वैगन की सप्लाई के लिए है। कंपनी आज डिविडेंड देने का भी एलान कर सकती है।