एमपी के बुरहानपुर में 42 वर्षीय शेख रईस को 35 वर्षीय भाग्यश्री का घर में घुसकर गला काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाग्यश्री के इस्लाम न कबूलने और निकाह से इनकार करने पर रईस ने वारदात को अंजाम दिया। मृतका की बहन ने कहा, "रईस उसके बाल पकड़ता रहता था...उसे पीटता और परेशान करता था।"