हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट वाली कंपनी थर्मैक्स लिमिटेड का शेयर गुरुवार को इंट्रा-डे कारोबार में 12% उछलकर ₹4,091 के स्तर पर जा पहुंचा। कंपनी के शेयर में यह तेज़ी ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज़ द्वारा टारगेट प्राइस 8.5% बढ़ाकर ₹3800/शेयर किए जाने के बाद आई जिसके बाद इस शेयर ने ₹3800/शेयर के टारगेट को भी क्रॉस कर लिया।