Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस शेयर ने ₹1 लाख को 1 साल में बनाया ₹85 लाख, आज भी लगा अपर सर्किट
short by Vipranshu / on Thursday, 10 July, 2025
एलिटेकॉन इंटरनैशनल के शेयर में गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा और इसने ₹93.34/शेयर का नया 52-वीक हाई बनाया। कंपनी के बोर्ड ने दुबई की एफएमसीजी कंपनी प्राइम प्लेस स्पाइस ट्रेडिंग एलएलसी को खरीदने की मंज़ूरी दी है। 1 साल में कंपनी के शेयर ने 8,385.45% (1 साल में ₹1 लाख का निवेश आज ₹84.3 लाख) रिटर्न दिया है।