Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस शेयर ने 5 साल में दिया 745% का रिटर्न, ₹1 लाख के बनाए ₹8.5 लाख
short by Aakanksha / on Sunday, 20 July, 2025
पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने बीते 5 सालों में 745% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू ₹8.5 लाख होती। कंपनी ने 17 जुलाई को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे जिसके बाद 18 जुलाई को शेयर में करीब 2% की तेज़ी आई थी।