बेमको हाइड्रॉलिक्स पहली बार अपने शेयरधारकों को 1 पर 1 बोनस शेयर देने के साथ-साथ अपना स्टॉक पहली बार स्प्लिट करने जा रही है। बेमको हाइड्रॉलिक्स का स्टॉक 1:10 (10 टुकड़ों में) स्प्लिट होगा। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 125% का रिटर्न दिया है जिसके कारण इस दौरान निवेशकों का पैसा 2.25 गुना बढ़ा है।