Godfrey Phillips India के शेयरों में मंगलवार को तेज़ी देखने को मिली और कारोबार के दौरान शेयरों का भाव 8.67% की तेज़ी के बाद ₹9,824 के लेवल पर पहुंच गया। एक हफ्ते में इसके शेयरों में 13% से अधिक की तेज़ी देखी गई और महज 6 महीने के अंदर ही इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।