Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस सरकारी कंपनी को मिले ₹53 करोड़ के ऑर्डर, बीते हफ्ते करीब 2% चढ़े शेयर
short by Vipranshu / on Saturday, 5 July, 2025
सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड को $6.23 मिलियन (₹53.26 करोड़) दो एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। इनमें पहला कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (सीआईएस) क्षेत्र से हैवी-ड्यूटी बुलडोज़र की आपूर्ति व दूसरा उज़्बेकिस्तान से हाई-परफॉर्मेंस मोटर ग्रेडर की आपूर्ति के लिए है। बीते हफ्ते बीईएमएल के शेयर में करीब 2% की तेज़ी आई थी और यह शुक्रवार को ₹4,530 पर बंद हुआ।