Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस सोलर कंपनी के मुनाफे में 9318% की उछाल, शेयर खरीदने की मची लूट
short by Tanya Jha / on Monday, 28 July, 2025
सोलर कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 9,318.6% बढ़कर ₹131 करोड़ हो गया है। इस एलान के बाद निवेशकों में शेयर खरीदने की लूट मच गई और कंपनी के शेयर की कीमत सोमवार को 10% बढ़कर ₹297.25 पर पहुंच गई। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 71.8% बढ़कर ₹584 करोड़ हुई।