Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस साल अप्रैल-जुलाई में UPI से हुआ ₹81 लाख करोड़ का लेनदेन: रिपोर्ट
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 31 August, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से अप्रैल-जुलाई 2024 में ₹81 लाख करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है जिसमें सालाना आधार पर 37% की बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल पेमेंट्स हब पेसिक्योर के डेटा के अनुसार, यूपीआई से प्रति सेकंड ₹3,729.1 का लेनदेन हो रहा है। 2022 में यह आंकड़ा प्रति सेकंड ₹2,348 के लेनदेन का था।