Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस साल एयरफोर्स को 12 एलसीए एमके-1ए एयरक्राफ्ट देगी एचएएल
short by Vipranshu / on Saturday, 17 May, 2025
डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने उम्मीद जताई है कि वह भारतीय वायु सेना को इस साल 12 एलसीए एमके-1ए एयरक्राफ्ट डिलीवर कर देगी। एचएएल ने बताया है कि पहला एयरक्राफ्ट अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में एचएएल के शेयरों में 21% की बढ़त दर्ज की गई है।