फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, इस साल लॉन्च हुए 7 नए म्यूचुअल फंड एनएफओ ने 3-6 महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20-27% का रिटर्न दिया है। इनमें मोतीलाल ओसवाल इनोवेशन ऑपर्च्युनिटीज़ फंड, इनवेस्को इंडिया बिज़नेस साइकल फंड, मिरे असेट बीएसई सेलेक्ट आईपीओ ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी ईवी ऐंड न्यू एज ऑटोमोटिव ईटीएफ 23-27% रिटर्न के साथ टॉप-4 पर हैं।