वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का निर्यात इस साल $825 बिलियन को पार कर जाएगा। पीयूष गोयल का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों और यूरोपियन फ्री ट्रेड यूनियन (ईएफटीए) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) आने वाले महीनों में निर्यात को बढ़ावा देने में और भी मदद करेंगे।