Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस साल $825 बिलियन के निर्यात का आंकड़ा पार करेगा भारत, FTA बना गेमचेंजर: पीयूष गोयल
short by Vipranshu / on Wednesday, 11 June, 2025
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का निर्यात इस साल $825 बिलियन को पार कर जाएगा। पीयूष गोयल का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों और यूरोपियन फ्री ट्रेड यूनियन (ईएफटीए) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) आने वाले महीनों में निर्यात को बढ़ावा देने में और भी मदद करेंगे।