आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही लायक थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है।" उन्होंने कहा, "हम नीचे रहना पसंद नहीं करते। हम अच्छा खेलना चाहते थे और हमारा लक्ष्य आखिरी मैचों में बेहतर प्रदर्शन था।