'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ई2ई नेटवर्क्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इंडिया-एआई मिशन के तहत ₹177 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक, कंपनी को 1.3 करोड़ जीपीयू घंटे की उपलब्धता के साथ H100 SXM और H200 SXM जीपीयू संसाधन तुरंत GNANI एआई को मुहैया कराने होंगे और यह काम अगले 360 दिनों तक चलेगा।