इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने के दौरान चोटिल हो गए। पंत का मैदान पर ही मेडिकल टीम ने इलाज किया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली और इस दौरान खेल कुछ देर रुका रहा। इसके बाद पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने उतरे।