बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के लंदन (इंग्लैंड) पहुंचने पर बांग्लादेशी मूल के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने 'यूनुस वापस जाओ' के नारे लगाए। उन्होंने यूनुस पर जिहादियों को रिहा करने और देशभक्तों को जेल में डालने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख सलाहकार से इस्तीफे की मांग की है।