इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए वनडे में दूसरे सबसे कम उम्र (21 वर्ष 319 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे कम उम्र (21-वर्ष और 55 दिन में) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी डेविड गॉवर हैं। बेथेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में यह शतक बनाया है।