भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें यानी आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम में ऑल-राउंडर जेमी ऑवर्टन को शामिल किया है। जून 2022 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जेमी ऑवर्टन ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे।