ओवल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। यह इंग्लैंड-भारत के बीच जारी इस सीरीज़ की 18वीं शतकीय साझेदारी थी जो 21वीं सदी में सर्वाधिक है। इससे पहले 2003-04 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 17 शतकीय साझेदारी हुई थी। ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 374-रन का लक्ष्य दिया है।