मुंबई में 55-वर्षीय इंजीनियर ने खुद को कथित तौर पर अपने फ्लैट में 3 साल तक बंद रखा और एक एनजीओ ने उनका रेस्क्यू किया है। बकौल रिपोर्ट्स, वह केवल फूड डिलीवरी ऐप पर निर्भर था जो बाहरी दुनिया से उनका संपर्क का एकमात्र साधन था। इंजीनियर ने बताया, "मेरा कोई दोस्त नहीं है...माता-पिता, भाई का निधन हो गया है।"