सोशल मीडिया सेंसेशन राजू कलाकार ने गायक सोनू निगम को पत्थर बजाना सिखाया है जिसका वीडियो वायरल हो गया है। राजू ने सोनू संग 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर कंकड़ बजाकर धुन निकाली जबकि सोनू गाना गाते दिखे। गौरतलब है, सूरत (गुजरात) के रांदेर इलाके में रहने वाले राजू एक कठपुतली कलाकार हैं और पत्थर बजाते हुए गाते हैं।