बेंगलुरु में निखिल नामक शख्स ने ऑफिस में ज़ोमैटो से खाना मंगवाया तो उसमें डिलीवरी एजेंट का नोट मिला जिसमें लिखा था कि वह कॉलेज स्टूडेंट है और मार्केटिंग में इंटर्नशिप चाहता है। नोट में उसका फोन नंबर था। निखिल ने लिंक्डइन पर नोट शेयर कर लिखा, "डिलीवरी की आपाधापी में भी इस व्यक्ति ने संपर्क करने की कोशिश की।"