ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन शूट करते समय हुआ अपना खराब अनुभव साझा किया है। बकौल विद्या, एक फिल्म के इंटीमेट शूट से पहले को-ऐक्टर चाइनीज़ फूड खाकर बिना ब्रश किए आ गया था और उससे लहसुन-सोया सॉस की गंध आ रही थी। उन्होंने बताया, "मैंने मन में सोचा 'क्या इसका कोई पार्टनर नहीं है?'"